नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वालीं शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है। एक्स पति के निधन के बाद शुभांगी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था। शुभांगी पर यह भी आरोप लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस ने फेम के बाद अपने अलग होने की घोषणा की है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने तलाक के पीछे की वजह बताई है।ट्रोल्स को लेकर क्या बोलीं शुभांगी ने कहा कि फरवरी में तलाक होने के बाद भी वह पीयूष के साथ टच में थीं जब वह अस्पताल में थे। ट्रोल्स को लेकर शुभांगी ने कहा कि लोगों के लिए आसान होता है जज करना बिना पूरी कहानी जाने। शुभांगी ने यह भी बताया कि उनके तलाक की वजह है पीयूष की शराब को लेकर लत। उन्होंने कहा, 'मैंने सब कुछ किया अपनी शादी को बचाने के लिए, लेकिन ये सब मेरे कंट्रोल में...