रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। एक्स्ट्रा क्लास के लिए घर से निकला 15 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। भवानी शंकर निवासी प्रबैल एनक्लेव बगबाड़ा ने पुलिस को दी तहरी में बताया कि पिलखुआ जिला गाजियाबाद यूपी निवासी रचित शीतकालीन अवकाश में उनके घर ठहरा हुआ था। 30 नवंबर की सुबह उन्होंने रचित को एडवेस स्कूल, दक्ष चौक पर एक्स्ट्रा क्लास के लिए छोड़ा था। रचित ने बताया था कि वह दोपहर 12:30 बजे तक लौट आएगा। दोपहर 2 बजे तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...