मोतिहारी, जुलाई 7 -- रक्सौल, हिसं। शहर के मेन रोड कोईरिया टोला स्थित एक्सिस बैंक में संचालित जेनरेटर में शनिवार देर रात अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गया। देखत ही देखते आग इतनी भयावह हो गयी कि पलक झपकते जेनरेटर शेड धू-धू कर जलने लगा।आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट कर आग बुझने का काफी प्रयास किया। घटना की सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन को दी गयी। सूचना पर तत्काल अग्निशमन पदाधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में सरोज कुमार, सुमन कुमार, विश्वकर्मा सिंह, राजेश कुमार व महिला सिपाही ज्योति कुमारी की फायर फाइटिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ी आग बुझाने में लगाया गया। तबतक शेड सहित जेनरेटर सेट पूरी तरह जल गया। गनीमत थी कि बैंक जलने से बच गया व एक बड़ा हादसा टल गया। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...