देहरादून, नवम्बर 16 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जोमैटो कंपनी से बुक हुई खाने की डिलीवरी देने के लिए जाते वक्त घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई। शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि सहारनपुर के सढोली हरिया निवासी रामकुमार ने शनिवार को तहरीर दी। बताया कि वह और उनका बेटा मनीष देहरादून में जोमैटो कंपनी में डिलीवरी की नौकरी करते हैं। बीते एक नवंबर को तड़के करीब 3:25 बजे दोनों अलग-अलग मोटरसाइकिल से बिधौली में ऑर्डर देने के बाद पित्थूवाला मोहल्ले में अपने कमरे पर लौट रहे थे। जब वे चकराता रोड पर पंडितवाड़ी चौकी के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही एक महिंद्रा बोलेरो ने मनीष को टक्कर मार दी। इस हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। र...