पाकुड़, मई 11 -- पाकुड़िया, एसं। सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल के निर्देशानुसार शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित प्रशिक्षक मारूफ आलम सर्वप्रथम एक्सरे मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उसके उपरांत एक्सरे मशीन चलाने के संबंध में सभी प्रकार की बारीकियों को समझाया। इस दौरान बरती जानेवाली सावधानी के बारे में भी स्वास्थ्यकर्मियों को बताया, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके। मौके पर पाकुड़िया सहित अमडापाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...