फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- शमसाबाद। सीएचसी पर एक्सरे की सेवा बंद चल रही है। इससे एक्सरा कराने वालों को कायमगंज या फिर जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। अभी तक एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती नही हुयी है जिससे यहां लोग परेशान हो रहे हैं। पूर्व में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती थी। जब फर्जीबाड़ा खुला तो एक्सरे ाकी सेवा बंद हो गयी तब से मशीन कक्ष में ताला पड़ा हुआ है। सोमवार को मशीन की सर्विस करने के लिए मैकेनिक पहुंचा तो ताला खुला। सर्विस तो करा दी गयी लेकिन अभी तक यहां एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती नही हुयी है जिससे लोगोंं को दूर दूर तक जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है या फिर बाजार में पैसे देकर एक्सरे कराना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने एक्सरे की सेवा चालू कराये जाने की मांग की है जिससे कि जो दिक्कतें हैं उससे लोगों को छुटकारा मिले और एक्...