पिथौरागढ़, अक्टूबर 3 -- पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में एक्स रे कराने को लोगों की भीड़ जुटी। शुक्रवार को दो दिन के अवकाश के बाद ओपीडी सुचारू हुई। इस दौरान इलाज के लिए ओपीडी कक्षों के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे। इस दौरान एक्स रे कक्ष के बाहर भी लोग अपना पर्चा लगाकर इंतजार कर रहे थे। एक्सरे टेक्निशियन मनीष सिंह ने बताया कि उन्होंने सुबह से दोपहर तक करीब 70 से अधिक लोगों का एक्स रे कर लिया है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...