उन्नाव, अगस्त 11 -- गंजमुरादाबाद। एक्सप्रेस-वे पर मक्का लेकर जा रहा एक ट्रक पानी निकास के लिए बनाई गई नाली में फंस गया। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने ट्रक बाहर निकालने का प्रयास किया, हालांकि देर शाम तक ट्रक बाहर नहीं आ सका है। चालक कैलाश गुर्जर के मुताबिक वह ट्रक में मक्का लेकर बिहार से जयपुर राजस्थान जा रहा था। शनिवार रात अचानक उसने स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे मार्ग पर गांव जोगीकोट के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर पानी निकास नाली में जाकर फंस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश की हालांकि खबर लिखे जाने तक ट्रक बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...