मोतिहारी, नवम्बर 8 -- मोतिहारी,निप्र। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि राजद के 15 साल के शासन काल में बिहार में अराजकता का माहौल था। उस दौर का माहौल जिसने देखा है उससे पूछिये कि सूबे की उन दिनों क्या हालत थी। सात हजार से अधिक अपहरण हुए। व्यवसायी, उद्यमी, चिकित्सक, बच्चे, बेटियां कोई सुरक्षित नहीं थीं। सिर्फ राजद का एक परिवार ही सुरक्षित था। सीएम योगी आदित्य नाथ शनिवार को मोतिहारी व पीपरा विधानसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित कर रहे थे। मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधी, माफिया किसी के सगे नहीं होते। न कोई उनका जात होता है। अपराध उनका पेशा होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास व निवेश के लिए...