मथुरा, नवम्बर 28 -- थाना नौहझील अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर हुए हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे बाइक सवार युवक अभय (20) निवासी नगला आजम, बलदेव नोएडा से आगरा की ओर आ रहा था। तभी एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-74 के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार सिंह ने बताया कि टोल पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने मौका मुआयना कर घायल बाइक सवार युवक अभय को उपचार के लिये एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी नौहझील भिज...