कन्नौज, अगस्त 25 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर पटना से दिल्ली जा रही कार बारिश की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। नई दिल्ली द्वारिका निवासी अनुभव कुमार पुत्र अशोक वर्मा कार से पटना से दिल्ली जा रहे थे। रविवार की दोपहर एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 187 के करीब बारिश के कारण कार फिसल कर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे के सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह बचाव कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल कार चालक को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त कार को रिकवरी वाहन की मदद से टोल प्लाजा 193 भेजकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। डीसीएम की टक्कर से सफाई कर्मी घायल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क की सफाई कर रहे सफाई कर्मी को डीसीएम ने टक्कर मा...