फिरोजाबाद, फरवरी 1 -- शिकोहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो कारों की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार की दोपहर में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही स्कॉर्पियो सीजी 15 सी डब्लू 3486 के चालक का कार से नियंत्रण खो गया जिससे कार डिवाइडर को तोड़ते हुए लखनऊ से आगरा की तरफ जाने वाली कार में एक कार ने टक्कर मार दी। एक साथ 3 वाहन भिड़ने से वहां अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में सोमनाथ पुत्र सुखई, मान बहादुर, काशीनाथ सहित 5 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेज दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि तीन वाहन भिड़े थे। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। जि...