कन्नौज, अगस्त 10 -- सौरिख, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फट जाने से बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेफ्टी टीम व पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर सौरिख सीएचसी भर्ती कराया। बिहार के जिला बेगूसराय के थाना बरौनी क्षेत्र के अलीपुर निवासी सूरज कुमार पुत्र फौजदार सिंह अपनी बोलेरो पिकअप द्वारा आगरा से बिहार जा रहे थे। जब वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सकरावा थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 141 पर पंहुचे, तभी अचानक पिकअप का टायर फटने से गाड़ी अन्यंत्रित होकर मध्य डिवाइडर पर लगी जाली व लोहे के एंगल को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में पिकअप सवार मनोज कुमार पुत्र शिवरतन निवासी मीरपुर थाना हरग्राम जिला समस्तीपुर और...