सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- कूरेभार संवाददाता। मंगलवार को दोपहर के समय कूरेभार क्षेत्र के माइल्ड स्टोन 126 एयरस्ट्रिप के पास मंगलवार की सुबह एक ऑटो पलट जाने से तीन लोग घायल हो गए। हादसे में पिता, पुत्र और पोता शामिल है। सभी घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल कूरेभार भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी चालक शेषमणि पाठक (35 वर्ष) पुत्र अंबरीश पाठक, अपने पिता अंबरीश पाठक (61) और बेटे हर्षित (14) के साथ अपने ऑटो से शाहगंज से लखनऊ जाने के लिए निकले। इसी दौरान एयर स्ट्रिप के पास एक अर्टिगा कार चालक ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक मारा तभी,ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटों में सवार तीनों को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा की पेट्रोलिंग गाड़ी नंबर 4 म...