भभुआ, सितम्बर 16 -- रामपुर। एक्सप्रेस-वे निर्माण को ले प्रशासन ने रामपुर में करीब 4 किमी. दूरी के क्षेत्रफल में लगी धान की फसल के बीच पोकलेन चलवाकर निर्माण कंपनी को जमीन पर दखल दिलवाया। सीओ के साथ पुलिस बल के जवान थे। फसल को रौंदाता देख किसानों का कलेजा फट रहा था। वह इसकी क्षतिपूर्ति की मां कर रहे थे। मालूम हो कि एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहित की गईहै। बच्चों को दवा खिला अभियान की शुरुआत की भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी में मंगलवार को बीडीओ अंकिता शेखर ने लक्षित उम्र के बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार, टोड़ी विद्यालय के प्रधानाचार्य दरोगा साह, शिक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक ता...