गाज़ियाबाद, जनवरी 25 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में चालक परिचालक घायल हो गए। गाजियाबाद के आकाश नगर कॉलोनी निवासी विजय शर्मा मिनी ट्रक में टाइल्स लेकर रविवार सुबह गाजियाबाद से मेरठ की ओर जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल से पहले पहुंचे तो अचानक मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। मिनी ट्रक के पलटते ही टाइल्स सड़क पर फैल गई। इससे एक्सप्रेसवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से सामान हटाकर यातायात सुचारू कराया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि हादसे में घायल चालक और परिचालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...