वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से शनिवार को नदेसर स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने 18 और 19 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित होने वाले आईआईए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में सहभागिता और आयोजन से जुड़े कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया। अध्यक्षता आईआईए के उपाध्यक्ष आर.के. चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की एमएसएमई इकाइयों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि एक्सपो में बी-टू-बी मीटिंग्स के माध्यम से व्यापारिक विकास पर विशेष फोकस किया गया है। आईआईए के राष्ट्रीय सचिव दीपक बजाज ने बताया कि अब तक 5000 से अधिक प्रतिभाग...