दरभंगा, दिसम्बर 6 -- दरभंगा। दरभंगा में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो आगामी नौ दिसंबर तक चलेगा। समापन की तिथि को करीब देखते हुए मेले में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रोही है। बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ यहां खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। शहर के आयकर चौराहे पर संचालित इस प्रदर्शनी में लोग देर शाम तक अपनी-अपनी पसंद की चीजें खरीद रहे हैं। संचालक मनीष यादव ने बताया कि हैंडलूम पर दी जा रही 20 प्रतिशत छूट का भी लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को उचित मूल्य पर अच्छे कलेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...