श्रावस्ती, जुलाई 26 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। एक्सपायरी तिथि समाप्त होने के बाद भी दुकानदार बोतल बंद पानी बेंच रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के करने पर खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम ने दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारी भी हतप्रभ रह गए, एक्सपायर पानी की बोतलें धड़ल्ले से बेची जा रही थी। इस पर टीम ने 16 बोतल पानी को जांच के लिए सील कर दिया। इसके साथ ही दुकान पर मिली 750 बोतल पानी मौके पर नष्ट कराया गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के महादेवा सलारपुर चौराहे पर एक दुकान पर एक्सपायरी तिथि समाप्त होने के बाद पर बोतल बंद पानी की बिक्री की जा रही थी। दुकान पर पानी लेने वाले किसी ग्राहक ने जब पानी की बोतल खरीदा तो उसने देखा कि पानी की पैकिंग के समय जो एक्सपायरी डेट पड़ी है वह बीत चुकी है। इस पर उसने इसकी सूचना जमुनहा एसडीएम प्रवीण कुमार क...