बगहा, मई 2 -- नरकटियागंज। एक्सपायर दवा मिलने पर अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। उसके बाद चिकित्साकर्मियों द्वारा दवा बदला गया। अस्पताल में 10 महिला मरीजों का बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा था। इस दौरान मरीजों को दिया जा रहा कैल्शियम और विटामिन का टैबलेट मार्च 2025 में एक्सपायर हो गया था। लगभग 10 मरीजों को यह दवा उपलब्ध करा दी गई। इनमें से कई मरीज दवा लेकर अपने घर चले गए। हालांकि कुछ की नजर इसपर पड़ गई तो उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। हरदी बेलवा गांव निवासी सुधाकर कुमार , बनवरिया निवासी अनिल पटेल ने बताया कि वे लोग अनुमंडलीय अस्पताल में अपनी पत्नी का बंध्याकरण ऑपरेशन कराए थे। इनके साथ अन्य 10 महिलाओं का ...