मोतिहारी, दिसम्बर 7 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल के दवा काउंटर से लेकर स्टोर तक की सभी अवधि समाप्त दवा को जला देने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है। जलाने वाली सभी दवा का नाम ,अवधि समाप्त का डेट के अलावा बैच नंबर नोट कर राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया है। अवधि समाप्त दवा को नष्ट करने के लिए एक कमेटी बनाने को कहा गया है। बताते हैं कि पिछले कुछ साल से अवधि समाप्त दवा को नष्ट नहीं किए जाने की वजह से दवा स्टोर में पड़ा हुआ है । इन अवधि समाप्त दवा को नष्ट करने के लिए जिला से सरकार को पत्र भी लिखा गया है। अब सरकार ने इस अवधि समाप्त दवा को विनष्ट करने का निर्देश जारी किया है।बताते हैं कि कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बगैर सूचना या निर्देश के अवधि समाप्त दवा को नष्ट कर दिया गया या परिसर में फेंक दिया गया है। इसका ...