पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को तुलसीपुर, बासमती, अमड़ापाड़ा, अस्कंधा सहित जिले के विभिन्न किराना और मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तुलसीपुर स्थित मंटू मंडल किराना दुकान में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक नष्ट की गई। खराब गुणवत्ता वाली 2 किलो हल्दी ऑन-स्पॉट नष्ट की गई। मधुसूदन ब्रांड का अखाद्य रंग जब्त किया गया। हल्दी का नमूना जांच के लिए लिया गया। दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में एक्सपायर्ड या खराब उत्पाद न बेचा जाए। तुलसीपुर, साहेबनगर और अस्कंधा के लखन मंडल, मुरी दुकान (दीनबंधु साहू), विकास मंडल, नीपेन, मिठाई दुकान दीपेन गोराई को फूड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। बासमती पंचायत में संजय कुमार के पास केशर ब्रांड का मिल्क कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर्ड पाया गय...