मैनपुरी, मई 17 -- खाद्य विभाग ने भीषण गर्मी में बिकने वाले खाद्य पदार्थों एवं फलों की गुणवत्ता जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. श्वेता सैनी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में शहर में नमूने लिए। खाद्य टीम ने मैनपुरी में एक मिल्कसेक, एक फ्रोजन डेजर्ट का नमूना लिया। भोगांव से एक नमकीन, एक एनर्जी ड्रिंक का नमूना संग्रहित किया। विक्रेता के यहां पाई गई 6 बोतल एक्सपायरी डेट मैंगो फ्रूटी नष्ट कराई गई। खाद्य टीम ने भोगांव में ही गन्ने के रस बिक्री करने वाले तीन विक्रेताओं की जांच की गई। उन्हें स्वच्छता संबंधी पाई गई कमियों को ठीक करने, खाद्य रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। मैनपुरी स्थित विभिन्न आइसक्रीम व आइसकैंडी उत्पादन इकाइयों सॉफ्टी विक्रेताओं का निरीक्षण किया। आइसक्...