चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चम्पावत के मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सपायरी दवाइयों की जांच की गई। सोमवार को सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ड्रग इंसपेक्टर नीरज व हर्षिता, वरिष्ठ फार्मेसिस्ट अधिकारी भूपेश जोशी चम्पावत के तीन मेडिकल स्टोर की जांच की। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर मरीजों को क्रय की जाने वाली दवाइयों के पक्के बिलों की जांच की गई। फार्मेसिस्ट के लाइसेंस और उनके वास्तविक रूप से कार्य करने संबंधी दस्तावेज जांचे। टीम ने मेडिकल स्टोर में खामी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही पक्का बिल प्राप्त करने के लिए जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...