महाराजगंज, फरवरी 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कायाकल्प अवार्ड में सफलता हासिल करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल एक्सटर्नल असेसमेंट में शामिल हो गया। एक्टर्नल असेसमेंट टीम सीएचसी पहुंची। असेसर जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर के डॉ. कमलेश ने अभिलेखों के आधार पर प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, परिवार नियोजन कार्यक्रम, पैथॉलोजी, एक्स-रे कक्ष, बायो मेडिकल वेस्ट, मेडिसिन स्टोर और साफ-सफाई सहित सभी चिकित्सीय सुविधाओं की जांच की। इस मौके पर सीएचसी परतावल अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. एमपी सिंह, संजीव सिंह और मुकेश कुमार सहित सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...