जमशेदपुर, फरवरी 24 -- एक्सएलआरआई फुटबॉल ग्राउंड में लंबे समय से प्रतीक्षित एक्सएल रनथॉन 2025 जमशेदपुर रन का रविवार 23 फरवरी को भव्य आयोजन हुआ। फिटनेस, सामुदायिक भागीदारी और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और झारखंड से आए धावकों सहित कुल 930 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हुआ। मुख्य अतिथि टिनप्लेट के ईआइसी उज्ज्वल चक्रवर्ती ने फ्लैग ऑफ किया, जबकि डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एसजे निदेशक, एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने इसका शुभारंभ किया। डीन (अकादमिक्स), एक्सएलआरआई, प्रो. संजय पात्रो और एएलकॉम के वैश्विक अध्यक्ष रणवीर सिन्हा भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दौड़ से पहले उषा गोप और जिन सुशांत द्वारा जुम्बा और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज का जोश भरा...