बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- नगर निवासी व्यापारी न्यू गुप्ता एवं सुलक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक ने पॉवर कारपोरेशन के डिविजन-6 के एक्सईएन पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। व्यापारी का कहना है कि ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए केंद्र सरकार की 14 जनवरी 2022 की गाइडलाइन और आरडीएसएस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी व इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता के लिए उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है। व्यापारी का आरोप है कि 10 अक्टूबर 2025 को आदेश दिए गए कि प्रकरण को कानून और 2022 की केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार दोबारा निस्तारित किया जाए, लेकिन 27 नवंबर 2025 को एक्सईएन-6 ने एक बार फिर पुराने 2005 के नियमों का हवाला देते हुए सब्सिडी देने से मना कर दिया। जबकि हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि 2022 के मुताबिक मामला निपटाया जाए। व्यापारी ...