बलिया, जुलाई 15 -- बलिया। विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह के एक्सईएन राजकुमार सिंह ने मंगलवार को विधायक केतकी सिंह को पत्र सौंपकर विभाग की ओर से 17 से 19 जुलाई तक लगने वाले बिल रिवीजन एवं उपभोक्ता समस्या समाधान महा मेगा कैंप जानकारी देने के साथ ही क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को जागरूक करने की अपील किया। एक्सईएन ने विधायक को बताया कि सभी खंडों पर इस कैंप में बिजली उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं के निदान किया जायेगा। मेगा कैंप में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उपखंड अधिकारी एवं बिल बाबू उपस्थित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समस्या समाधान कराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...