आजमगढ़, दिसम्बर 23 -- आज़मगढ़,संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक ने सोमवार देर शाम एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाही सामने आने पर आजमगढ़ के जल निगम नगरीय के एक्सईएन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पाया कि कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम द्वारा 77 के मुकाबले 25 कार्य पूर्ण हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से जून तक कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। बलिया जिले में ग्रामसभा खरुआंव में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य के लिए प्राप्त धनराशि के सापेक्ष भुगतान बहुत कम होने और भौतिक प्रगति काफी अधिक होने पर मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग को जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कार्यद...