लखीमपुरखीरी, मई 7 -- लखीमपुर। जलनिगम के अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार नीरज का तबादला शासन ने कर दिया है। फर्रुखाबाद के अधिशासी अभियंता अविनाश गुप्ता को खीरी जिले में तैनात किया गया है। हालांकि सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि एक्सईएन के तबादले को लेकर कोई आदेश उनको नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रशासन डॉ. राजेंद्र कुमार प्रजापति की ओर से जारी आदेश में फर्रुखाबाद जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अविनाश गुप्ता को लखीमपुर में तैनाती दिए जाने का जिक्र है। बताते हैं कि एक्सईएन योगेंद्र कुमार नीरज को मुख्यालय संबद्ध किया गया है। बताते चलें कि ईसानगर के शेखपुर गांव में पानी की टंकी फटने के बाद से विभाग में चर्चाएं चल रही थी। सीडीओ ने बताया कि एक्सईएन के तबादले का अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है।

हिंदी हिन्द...