मुरादाबाद, मई 21 -- लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ का कार्य बहिष्कार बुधवार को जारी है। संगठन के खंडीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, सोहेब यूनुस, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद याकूब, रोहित कुमार, विपिन कुमार ने संघर्ष भवन पर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अधिशासी अभियंता का यहां से तबादला हो। उनके नेतृत्व में हम काम नहीं कर सकते। नही तो पटल सहायकों का समायोजन किसी दूसरे खंड में कर दिया जाए। कर्मचारी नेता ने बताया कि अधिशासी अभियंता के कार्य व्यवहार से हम सभी दुखी हैं। इसलिए आरंभिक दिनों में काली पट्टी बांधकर काम किया। अब निर्णायक जंग का ऐलान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...