वाराणसी, अप्रैल 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें हरहुआ, काशी विद्यापीठ, पिंडरा, चोलापुर और चिरईगांव के कृषकों ने छुट्टा पशुओं की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान की समस्या प्रमुखता से उठाई। सीडीओ ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीवीओ) डॉ. पवन कुमार सिंह से कैटल कैचर अभियान की जानकारी मांगी तो वे नहीं बता सके। इसपर उनका अप्रैल का वेतन रोक दिया। वहीं अनुपस्थित अधिशासी अभियंता (विद्युत) हेमंत कुमार सिंह का भी अप्रैल का वेतन रोक दिया। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने निर्देशित किया गया कि सम्बंधित विकास खंडों में कैटल कैचर के माध्यम से सभी छुट्टा पशुओं को पकड़ते हुए स्थिति से अवगत कराएं। किसानों ने एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर पांच किलोवाट का बिजली बिल भेजने की समस्या भी उठाई। जि...