कौशाम्बी, अप्रैल 8 -- बैठक में अधिशासी अभिंयता सेतु निगम के अनुपस्थित रहने और सहायक अभियंता (यूपी सिडको) द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर डीएम ने दोनों अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने निर्माण कार्यों की जांच के लिए टीम गठित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। मंगलवार को डीएम ने सम्राट उदयन सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा ग्राम कोशम इनाम में गेट काम्पलेक्स के कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट के कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति 30 प्रतिशत मिलने पर ससमय निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदा...