रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस (आक्सिस), सदर अस्पताल ब्लड बैंक और रोटारैक्ट क्लब ऑफ सोशल रेवोल्यूशन (आरसीएसआर) के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और अन्य रक्तदाताओं ने मिलक 80 यूनिट रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर ने प्रार्थना के साथ की। उन्होंने सबसे इस नेक कार्य को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है और इस बार पर जोर दिया कि इस तरह की पहल न सिर्फ समुदाय को एकजुट करती है, बल्कि राज्य और राष्ट्र की सेवा करने में गौरव भी जगाती है। शिविर में सहायक निदेशक डॉ प्रदीप ...