मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। आपके प्रिय 'हिन्दुस्तान अखबार में बोले मुरादाबाद कॉलम के तहत फुटपाथ पर कब्जा संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित होते ही नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर निगम अफसर हरकत में आ गए। शनिवार को अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ बीस से अधिक स्थानों पर फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। चेतावनी के बाद भी निर्देशों को नजरंदाज करने वालों का सामान भी जब्त करने की कार्रवाई की गई। फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी तीन बार कब्जा करने वालों के खिलाफ सीधे केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। मोटा जुर्माना भी लगाया जाएगा। कार्रवाई से फुटपाथ के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। हालात यह थे कि टीम के पहुंचने से पहले ही लोग फुटपाथ से अपना-अपना सामान हटाते हुए नजर आ रहे थे। टीम का नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकार...