सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- रेणुकूट। नगर स्थित पेन रिलीफ क्लीनिक में बुधवार से एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर 15 दिसंबर तक चलेगा। यह शिविर उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी माना जा रहा है, जो लंबे समय से विभिन्न प्रकार के दर्द या नस संबंधी समस्याओं से परेशान हैं। शिविर में अनुभवी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार स्वयं मरीजों की जांच किया। सभी आने वाले लोगों के लिए फ्री फुल बॉडी चेकअप की व्यवस्था की गई है, जिससे मरीज अपनी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकें। इसके साथ ही रोगों के अनुसार एक्यूप्रेशर तकनीक से उपचार भी प्रदान किया गया। उपचार में मुख्य रूप से सिरदर्द, कमरदर्द, पैरदर्द, गर्दनदर्द, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन तथा नसों से संबंधित सभी समस्याएं रहीं। आयोजकों का कहना है कि एक्यूप्रेशर एक सुरक्षित और बिना दवाई का उपचा...