बागपत, नवम्बर 10 -- बागपत जनपद में रविवार को भी हवा की गुणवत्ता में खतरनाक स्थिति में पहुंची रही। सुबह के समय एक्यूआई 410 दर्ज किया गया। जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल बना रहा। दमा रोगियों की सांस उखड़ी रही। कई दमा रोगियों को तो उपचार के लिए अस्पतालों में भी भर्ती कराना पड़ा। वहीं, रविवार को जगह-जगह कूड़े के ढेर सुलगते रहे, लेकिन कोई आग बुझाने का प्रयास करता नजर नहीं आया। दीवाली के बाद से बागपत जनपद की आबोहवा जहरीली बनी हुई है। एक्यूआई लगातार 300 के पार चल रहा था। जिससे दम और अस्थमा रोगियों की हालत बिगड़ी हुई थी। पिछले कई दिनों से तो हालात बद से बदतर बने हुए है। शनिवार के बाद रविवार को भी एक्यूआई 410 दर्ज हुआ। आबोहवा बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंचने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई। सर्वाधिक परेशानी दमा रोगियों को उठानी पड़ी। कई दमा रोगियों को तो सां...