बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। जनपद की आबोहवा बिगड़ी हुई है। प्रदूषण बढ़ने के कारण पुराने मरीजों को ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि दो दिन से एक्यूआई में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन अब भी एक्यूआई येलो जोन में बना हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में सोमवार को एक्यूआई 153 पर रिकार्ड किया गया। जैसे-जैसे मौसम बदलता जा रहा है, वैसे ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 के पार चल रहा है। वहीं पराली जलाने के मामले भी सामने आने लगे हैं। जिससे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। अभी तक नरसेना और स्याना में पराली जलाने के मामले मिल चुके हैं। पराली जलाने पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को भी प्रदूषण येलो जोन में रहा। सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई 153 पर रहा। विशेषज्ञों के म...