बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- जनपद की आबोहवा में सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार को भले ही गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन अभी भी जिले का एक्यूआई 250 पार पहुंच रहा है। सुबह और शाम के समय हल्की धुंध का असर भी देखा गया। प्रदूषण की यह स्थिति सेहत के लिए हानिकारक बनी हुई है। प्रदूषण बढ़ने के कारण हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में रेड जोन में रिकार्ड किया गया। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सातवें स्थान पर बुलंदशहर पहुंच गया। हालांकि सोमवार को एक्यूआइ में 60 अंक की गिरावट दर्ज की गई और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में शाम को एक्यूआई 288 रिकार्ड किया गया। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अन्य जिम्मेदार विभाग जिले की आबोहवा साफ करने में जुटे हैं। उनकी कार्रवाई की कवायद ढीली पड़ी हुई...