शामली, नवम्बर 20 -- शामली। शहर की हवा में प्रदूषणण फैलने से जहरीली हो गई। बुधवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले वायु गुणवत्ता सूचकांक कम रहा, लेकिन फिर भी खराब श्रेणी है। प्रदूषण फैलने से बीमार लोगों को दिक्कते हो रही है। बुधवार को शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता सामान्य स्तर से काफी नीचे रही, लेकिन पिछले दो दिनों से एक्यूआई 295 दर्ज किया जा रहा था वो अब घटकर 183 रहा। चिकित्सकों के अनुसार प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर रहे हैं, जिससे दमा, एलर्जी और सांस फूलने की समस्या बढ़ रही है। अस्पतालों में भी श्वसन संबंधी शिकायतों वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन प्रभावी नियंत्रण के चलते एक्यूआई में गिरावट आई है। शामली जनपद एनस...