गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। मौसम की बदौलत बुधवार को लगातार दूसरे दिन एक्यूआई घटा, लेकिन वायु गुणवत्ता बेहद खराब ही रही। न्यूनतम तापमान साढ़े तीन डिग्री तक घटा है, जबकि अधिकतम स्थिर रहा। कोहरे के बीच पारा घटने से इस सप्ताह प्रदूषण चार साल के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया था। गनीमत है कि दो दिन से हवा की गति बढ़ने और मौसम के साथ देने से एक्यूआई कुछ कम हुआ है। बुधवार सुबह यह 300 से नीचे आ गया था, लेकिन सुबह के बाद हवा की रफ्तार फिर थमने से यह फिर से बेहद खराब श्रेणी में चला गया। हालांकि मंगलवार के मुकाबले यह कम हुआ और बुधवार को औसत एक्यूआई 308 दर्ज किया गया। आए दिन शहर के चार में से एक या दो स्टेशनों का वायु गुणवत्ता मापक यंत्र खराब चल रहा है। बुधवार को वसुंधरा का एक्यूआई दर्ज नहीं हो पाया। लोनी सर्वाधिक प्रदूषित इलाका रहा। तापमान ग...