फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- ---- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में भले ही एक्यूआई स्तर में गिरावट आई हो, लेकिन हवा अभी भी खराब बनी हुई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को प्रदूषण स्तर में 35 अंकों की गिरावट आई है। एक्यूआई 247 से घटकर 212 पर पहुंच गया। अभी भी हवा में प्रदूषण का जहर घुला हुआ है। स्मार्ट सिटी में सूरज निकलने से पूर्व धुंध की सफेद चादर दिखाई देती है। इसमें लोगो का सांस लेना भी मुश्किल होता है। प्रदूषण लोगों के लिए जुकाम खांसी का कारण बन गया है। स्मार्ट सिटी में ग्रैप तीन की पाबंदियों को सख्ती से लागू नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर जमी धूल वाहनों की अवाजाही से उड़ रही है और लोगों की सांस के साथ अंदर जाकर बीमार कर रही है। इसके अलावा शहर में प्रतिदिन 200 से अधिक जगहों पर कूड़े के ढेर में आग लगाई जाती है और उस पर अंकुश लगाने म...