नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) ट्रेनिंग मॉड्यूल मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान पिछले आदेश के मुताबिक सभी आरोपियों को मुख्य व पूरक आरोपपत्र की कॉपियां उपलब्ध कराई गईं। आरोपियों के वकीलों ने दस्तावेजों की जांच के लिए समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 15 अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध की है। मामले में रांची के डॉ. इश्तियाक सहित अन्य आरोपियों पर पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से जेल में फोन पर बातचीत और ई-मुलाकात सुविधा दिए जाने की मांग पर भी रिपोर्ट पेश की गई। आरोपी मोहम्मद रिजवान और फैजान अहमद की अर्जी पर जेल प्रशासन ने बताया कि उनकी मांग को सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया है, जबकि आरोपी मोतिउर...