दुमका, जून 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। जोहर मानव संसाधन केंद्र में एक्युमेंनिकल ईश शस्त्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका धर्म प्रांत के सहायक बिसप सोनातन किस्कू मौजूद रहे। इस अवसर पर जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र, दुमका के हब डायरेक्टर जॉन फेलिक्स ने बिसप सोनातन किस्कू की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि फादर सोनातन किस्कू का जन्म 15 मई 1972 को दुमका धर्मप्रांत के कौड़िया गांव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत तेरेसा मिडिल स्कूल, दुधानी (1980-1983) में हुई। इसके बाद उन्होंने संत जोसेफ हाई स्कूल, गुहियाजोरी (1984-1990) में पढ़ाई की। ईश्वर की पुकार को अपने जीवन में महसूस कर उन्होंने विनय भवन, साहिबगंज (1990-1991) में ब्रदर कैन्डिडेट के रूप में प्रवेश किया। बताया कि धर्मप्रांत के विकास और सेवा ...