आगरा, फरवरी 19 -- एडवोकेट एक्ट में सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधन के विरोध में पश्चिमी उप्र राज्य निर्माण जनमंच की बैठक बुधवार को दीवानी परिसर में हुई। अधिवक्ताओं ने संशोधन को अधिवक्ता हितों के खिलाफ बताया और विरोध दर्ज कराया। जनमंच के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे दीवानी परिसर में सरकार की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद आगामी रूपरेखा पर चर्चा होगी। बैठक में पवन कुमार गुप्ता, फूल सिंह चौहान, गिर्राज रावत, जितेंद्र चौहान सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...