नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- टेलीविजन की एक्ट्रेस सारा खान ने अपने लांग टाइम पार्टनर कृष पाठक के साथ फाइनली धूम-धाम से शादी कर ली। हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाज से हुई शादी में एक्ट्रेस सारा खान प्यारी दुल्हनिया बनकर रेडी हुईं। उनके इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं। जिसमे उनका निकाह और विवाह दोनों लुक ब्यूटीफुल दिख रहा है। बता दें कि सारा खान ने कृष पाठक के साथ अक्टूबर में ही कोर्ट मैरिज की थी। वहीं 5 दिसंबर को उन्होंने धार्मिक रिचुअल्स के हिसाब से शादी की।हिंदू सेरेमनी में लाल जोड़े में तैयार हुईं सारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी के लिए सारा ने सुर्ख लाल रंग के लहंगे को चुना था। लेबल कालीघटा से लिए इस लहंगे में इंट्रीकेटेड गोल्ड वर्क से एंब्रायडरी की गई है। जो सारा को रीगल और ट्रेडिशनल एस्थेटिक लुक दे रहा। बता दें कि सा...