नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ लंबे वक्त से जोड़ा जाता रहा है। दोनों की मोहब्बत के खूब चर्चे रहे, लेकिन यह रील लाइफ जोड़ी फैंस को कभी रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंधती नजर नहीं आई। अब एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने बताया है कि उन्होंने पवन सिंह को किसी और के साथ शादी करने से रोकने की कोशिश की थी, क्योंकि वह भोजपुरी सुपरस्टार से प्यार करती थीं।अचानक मिली थी शादी की खबर सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में आम्रपाली दुबे ने बताया, "पूरी दुनिया को पता है कि पवन जी की शादी अचानक हुई थी। बहुत सारे लोगों को, और हमें भी इनविटेशन कार्ड नहीं मिले थे। हमें अचानक पता चला कि पवन जी बलिया जा रहे हैं और वह शादी कर रहे हैं।" आम्रपाली ने बताया कि उन्होंने फौरन अक्षरा को कॉल किया और उन्होंने इस खबर की पुष्टि...