नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बोमन ईरानी ने इसी साल फिल्म द मेहता बॉय्ज से डायरेक्टर डेब्यू किया है। इसके अलावा वह डायरेक्टर शेरदिल में नजर आए थे जिसमें उन्होंने सुमीत व्यास के साथ काम किया जो एक्टर डायरेक्टर हैं। अब वह तनवी द द्रेट में नजर आने वाले हैं जिसे अनुपम खेर डायरेक्ट कर रहे हैं। अब बोमन ने कहा कि आड कल एक्टर्स डायरेक्टर बन रहे हैं इससे एक दिक्कत है।क्या बोले बोमन बोमन ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर एक एक्टर को ऐसा लगता है कि वह एक्टर-डायरेक्टर हैं और वह एक्टर डायरेक्टर बन जाते हैं तो मुझे लगता है यह दिक्कत है। एक्टर्स को बताने की कोई जरूरत नहीं है कैसे एक्ट करें।'एक्टर को नहीं बताना चाहिए क्या करें बोमन ने आगे कहा, 'एक एक्टर ड्रामा समझता है तो एक्टर से जो डायरेक्टर बनता है उसे बार-बार एक्टर को नहीं बताना है कि कैसे एक्टिंग करें। उसे बस उन...