मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एक्जिट पोल में बताए गए नतीजे को लेकर मंगलवार को रेवा रोड में यादव नगर के पास दो गुट आमने सामने आ गए। दोनों में भिड़ंत की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर दोनों गुट के युवक फरार हो गए। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई। मौके पर आपस में भिड़ने वाले युवकों का फुटेज लिया गया है। उनकी पहचान कराकर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...