दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुमान को लेकर मंगलवार की सुबह से ही लोगों को एक्जिट पोल का इंतजार था। लोग कई दिनों से मतदान को लेकर कयास लगाने में लगे थे। कौन बाजी मरेगा और किसको निराशा हाथ लगेगी, इसे लेकर चुनावी पंडित भी जोड़-घटाव में लगे हुए थे। इस चुनाव में भारी मतदान और महिलाओं की ओर से की गई बंपर वोटिंग को लेकर भी चर्चा थी कि ये संकेत बदलाव की ओर है या फिर एक बार एनडीए सरकार को दोबारा लाने को लेकर की गई। शाम छह बजे ही एक्जिट पोल को देखने के लिए लोग अपने टीवी सेटों से चिपक गए। सुबह से ही लोगों को एक्जिट पोल का इंतजार था। दरभंगा टावर, रामबाग, बाकरगंज आदि बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में चल रहे टीवी पर भी लोगों की नजर एक्जिट पोल पर रही। देर शाम तक एक्जिट पोल में दिखाए गए आंकड़ों पर लोगों की नजर रही।...